25.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Ranchi Crime News: लेवी का टेरर खत्म! कुख्यात नक्सली योगेंद्र गंझू समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

Ranchi Crime News: रांची पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता हासिल की है। खलारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक करोड़ की लेवी मांगने वाले कुख्यात नक्सली और सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू को तीन अन्य सहयोगियों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अन्य नक्सलियों में मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नाहक शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन का नतीजा है।

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: इतने दिनों तक कहर बरपाएगी मॉनसून

10 नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप

गिरफ्तार योगेंद्र गंझू नक्सली संगठन का बेहद सक्रिय सदस्य रहा है और उस पर लगभग 10 नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। वर्ष 2006 में नक्सल संगठन से जुड़ने के बाद उसने कई वारदातों को अंजाम दिया। लातेहार जिले में पुलिसकर्मियों के शवों में बम प्लांट करने जैसे वीभत्स कृत्य में भी उसका नाम सामने आ चुका है। इसके अलावा वह संगठन को पुनः मजबूत करने और इलाके में दहशत फैलाने के प्रयास में जुटा हुआ था।

Bihar Politics: “सूत्र को मूत्र” तेजस्वी के बयान पर सम्राट का पलटवार कहा-बड़बोले फिसड्डी…

Ranchi Crime News: सीसीएलकर्मी से मांगी थी 1 करोड़ की रंगदारी

सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था, जिसे लेकर पुलिस सतर्क हुई और जांच शुरू की। जांच के दौरान व्यवसायियों को धमकी भरे फोन कॉल्स की जानकारी भी सामने आई। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

Bihar Politics: BJP लीगल सेल ने पप्पू–रोहिणी–राजेश को भेजा कानूनी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला….

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली पहले भी जेल जा चुके हैं लेकिन छूटने के बाद दोबारा संगठन से जुड़ गए थे। इस गिरफ्तारी से खलारी और आसपास के क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर