Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले सियासी माहौल गर्मा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जिट पोल्स को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें “PMO से सेट” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सर्वेक्षणों के ज़रिए मतगणना अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
Highlights:
तेजस्वी ने कहा कि “ये एग्जिट पोल नहीं, सत्ता के इशारे पर चलाया गया राजनीतिक प्रोपेगेंडा है।” उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की लहर है और 14 नवंबर को महागठबंधन की भारी जीत होगी, जबकि 18 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण तय है।
Bihar Election 2025:जनता ने इस बार “नौकरी वाली सरकार” के लिए वोट किया है
उन्होंने कहा कि इस बार 72 लाख से अधिक लोगों ने वोट डाले हैं, जो सरकार बदलने के लिए पड़े हैं, बचाने के लिए नहीं। तेजस्वी ने चेतावनी दी कि अगर मतगणना में धांधली की कोशिश हुई तो जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुंहतोड़ जवाब देगी।
तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि जनता ने इस बार “नौकरी वाली सरकार” के लिए वोट किया है और बिहार में “कलम का राज” लौटेगा।












