Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह विवादों में हैं। प्रशासन ने उन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है। मामला बिक्रमगंज के मां विंध्यवासिनी होटल में बिना अनुमति ठहरने से जुड़ा है।
Highlights:
Bihar Election 2025: परिवार के साथ होटल में ठहरी थी
10 नवंबर की रात करीब 12:25 बजे एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान ज्योति सिंह अपने परिवार और बाहर से आए लोगों के साथ ठहरी मिलीं। जांच में यह भी पाया गया कि तीन वाहन, जिनकी अनुमति 9 नवंबर को समाप्त हो चुकी थी, अब भी उपयोग में थे। अधिकारियों के मुताबिक, जांच के दौरान सहयोग नहीं किया गया और निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाली गई।
बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने पुष्टि की है कि थाना कांड संख्या 765/25 के तहत 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। वहीं प्रशासन ने इसे गंभीर आचार संहिता उल्लंघन माना है। फिलहाल, ज्योति सिंह की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।












