Big Breaking: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने एक बार फिर झामुमो (JMM) की पकड़ को मजबूत साबित किया है। पार्टी के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों के बड़े अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
Highlights:
Big Breaking: जेएलकेएम के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे
मतगणना के हर राउंड में झामुमो समर्थक उत्साहित दिखे, जबकि भाजपा इस चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही थी, लेकिन पूरी बढ़त JMM के पक्ष में चली गई।
वहीं जेएलकेएम के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे और मुकाबले में कहीं पिछड़ते हुए दिखाई दिए। स्थानीय मुद्दों और संगठन की मजबूत पकड़ ने JMM को यह जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।












