Ranchi: राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquar Scam) की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिज्म कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घोटाले में अब तक की आठवीं गिरफ्तारी है। बताते चलें कि इससे पहले इस केस में झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व पूर्व उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
Highlights:
Liquar Scam: बोतलों पर होलोग्राम बनाने का काम करती थी कंपनी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ACB की जांच में सामने आया है कि उत्पाद विभाग ने प्रिज्म कंपनी को शराब की बोतलों पर लगने वाले होलोग्राम बनाने का काम अधिक कीमत पर सौंपा था। आरोप है कि इस ठेके में भारी कमीशनबाजी हुई, जिसमें से एक तय राशि तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे को दी जाती थी।
प्रिज्म कंपनी के एमडी विधु गुप्ता पर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार में संलिप्तता का गंभीर आरोप है। ACB की टीम अब उससे अन्य ठेके और संपर्कों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी के बाद घोटाले से जुड़े कई और नाम सामने आने की उम्मीद है।