Desk : गुजरात दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election ) में किसी गठबंधन के साथ नहीं, बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि बिहार में सरकार बनाने का भी लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
Highlights:
Ranchi Traffic Change: आज रातू रोड की तरफ जाने से बचे, इन रूटों पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी का सहयोग सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था। अब बिहार में पार्टी स्वतंत्र रूप से अपनी रणनीति के तहत मैदान में उतरेगी। यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हो रहा है, क्योंकि अब तक राज्य में आम आदमी पार्टी की भूमिका सीमित मानी जा रही थी।
Bihar Assembly Election: बिहार में सब ठीक नहीं है-केजरीवाल
इसके अलावा केजरीवाल ने बिहार में मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष और पारदर्शी होना चाहिए, लेकिन बिहार में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है। लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे जरूरी है और चुनाव आयोग को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी चाहिए।
Sahibganj Train Accident News: बरहरवा में बड़ा रेल हादसा,पटरी से उतरी मालगाड़ी, मची अफरातफरी
आम आदमी पार्टी के इस आक्रामक रुख से संकेत मिल रहे हैं कि पंजाब और दिल्ली के बाद अब पार्टी बिहार में भी अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक संगठन विस्तार और संभावित उम्मीदवारों की पहचान का काम भी शुरू हो चुका है।