Ranchi: जून 2025 की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग कार्यों की प्लानिंग करना जरूरी हो गया है, क्योंकि इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ कई धार्मिक त्योहार भी शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, कुछ छुट्टियां सभी राज्यों में लागू होंगी, जबकि कुछ छुट्टियां राज्य-विशिष्ट होंगी।
इस बार बकरीद जैसे बड़े त्योहार के चलते कई राज्यों में लंबा वीकेंड बन रहा है, जिससे ग्राहकों को बैंक शाखाओं में काम निपटाने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले ही अपनी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर लें।
जून 2025 की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
तारीख दिन कारण प्रभावित राज्य
1 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
6 जून शुक्रवार बकरीद केरल
7 जून शनिवार बकरीद गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर सभी
8 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
11 जून बुधवार संत कबीर जयंती / सागा दावा सिक्किम, मेघालय
14 जून शनिवार दूसरा शनिवार सभी बैंक बंद
15 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
22 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
27 जून शुक्रवार रथ यात्रा / कांग ओडिशा, मणिपुर
28 जून शनिवार चौथा शनिवार सभी बैंक बंद
29 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
30 जून सोमवार रेमना नी (शांति दिवस) मिजोरम
बकरीद पर बन रहा है लंबा वीकेंड
इस बार केरल में 6 जून (शुक्रवार) से ही बकरीद की छुट्टी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 7 जून (शनिवार) को अधिकांश राज्यों में बकरीद का अवकाश रहेगा और फिर 8 जून (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश। यानी लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकिंग कार्यों की पहले से योजना बनाना जरूरी हो गया है।
जब बैंक बंद हो तो क्या करें?
बैंक शाखाएं बंद रहने पर भी ग्राहक घबराएं नहीं, क्योंकि निम्न डिजिटल सेवाएं 24×7 उपलब्ध रहेंगी:
UPI और मोबाइल वॉलेट
इंटरनेट/नेट बैंकिंग
ATM से नकद निकासी
ऑनलाइन बिल पेमेंट और फंड ट्रांसफर
हालांकि, पासबुक अपडेट, चेक क्लीयरेंस, KYC अपडेट या डिमांड ड्राफ्ट जैसे कार्य बैंक शाखा में जाकर ही होते हैं, इसलिए इन्हें अवकाश से पहले ही पूरा कर लें।
ये भी पढ़े-Bihar News:बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब होगी लिखित परीक्षा से नियुक्ति