बांका: बिहार के बांका जिले के आम उत्पादकों के लिए खुशखबरी है। पहली बार जिले से 1500 किलो आम की खेप अमेरिका भेजी गई है। यह खेप धोबिया गांव स्थित भारतम वाटिका से भेजी गई, जो पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई पहल है।
यह आम की खेप पहले बेंगलुरु जाएगी, जहां से सभी गुणवत्ता जांच पूरी होने के बाद अमेरिका भेजा जाएगा। यदि वहां के बाजार में बांका के आम को जगह मिलती है, तो अगले वर्ष से किसान सीधे विदेशी बाजार में आम बेच सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर दाम और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
इस पहल को पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, जिला उद्यान पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुजीत कुमार और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारतम वाटिका के आम उत्पादक शिव बंधु उर्फ टुनटुन सिंह और राजेश राय ने बताया कि यह ट्रायल शिपमेंट क्राफ्ट हैंड और उपज गुरु द्वारा किया गया है, जिसमें एपीडा और जिला बागवानी विभाग का सहयोग रहा।
यदि यह प्रयास सफल होता है, तो बांका जिले के आम उत्पादकों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी संभावनाएं खुलेंगी, और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा।
Banka Mango Export
इसे भी पढ़े: Jharkhand News: बिना अनुमति 8 IPS को अतिरिक्त प्रभार देने पर गृह विभाग सख्त, DGP से मांगा जवाब https://www.newsinfolive.com/jharkhand-news-dgp-sought-strict-dgp-on-giving-additional-charge-to-8-ips-without-permission/