27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Bihar Assembly Election 2025: AIMIM की महागठबंधन में एंट्री की चाह, ओवैसी ने बढ़ाया हाथ-RJD में मचा सियासी घमासान

Desk: बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले हलचल तेज हो गई है। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है। 2 जुलाई 2025 को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने कहा कि AIMIM वर्ष 2015 से ही राज्य में सक्रिय है और लगातार यह प्रयास करती रही है कि सेक्युलर वोटों का बंटवारा न हो।

ED Raid: बड़कागांव में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी: पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और बालू माफिया के ठिकाने निशाने पर

ईमान ने कहा कि पहले भी AIMIM महागठबंधन का हिस्सा बनने को इच्छुक रही है, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो सका। अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, AIMIM चाहती है कि उसे गठबंधन में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के कई वरिष्ठ नेताओं से इस विषय पर सकारात्मक बातचीत हो चुकी है और मीडिया में भी इसकी चर्चा हो रही है।

Bihar Assembly Election 2025: पैसे से की राजनीति करते हैं प्रशांत किशोर-जीतन राम मांझी के बयान से आया भूचाल

उन्होंने यह विश्वास जताया कि यदि सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं, तो भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को रोका जा सकता है और बिहार में एक मजबूत सेक्युलर सरकार का गठन संभव है।

Bihar Assembly Election 2025: ओवैसी का राजनीतिक आधार हैदराबाद में है-मनोज झा

इस पर राजद प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी का राजनीतिक आधार हैदराबाद में है। उन्होंने कहा, “अगर आपकी मंशा भाजपा की नफरत की राजनीति को शिकस्त देने की है, तो कई बार चुनाव न लड़ने का फैसला लेना भी उस दिशा में एक मजबूत कदम होता है। उम्मीद है ओवैसी इस पर विचार करेंगे।

Bihar Assembly Election को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, चुनाव में…

 

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर