Highlights:
Desk: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हमलों का दौर तेज हो गया है। इस बार जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं और सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन अब उनके इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने करारा तंज कसा है।
Godda Crime News: बिना नंबर वाली लाल रंग की टोटो से गांजा की तस्करी, तीन तस्कर धराए
Bihar Assembly Election 2025: प्रशांत किशोर कोई राजनेता नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन है
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा, प्रशांत किशोर पैसे की राजनीति करते हैं। वह कोई राजनेता नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन हैं। कुछ लोग पैसे के कारण उनके साथ चल रहे हैं, जिससे उन्हें लग रहा है कि वे लोकप्रिय हो गए हैं। लेकिन बिहार की जनता इतनी भी भोली नहीं है कि चुनाव के वक्त कोई आकर भाषण दे और लोग उसके पीछे चल पड़ें।
मांझी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर का बिहार में कोई ठोस मुद्दा या जमीनी काम नहीं है। ऐसे में उनका हश्र “टांय-टांय फिस” होने वाला है।
लालू यादव का कार्यकाल जंगल राज
वहीं तेजस्वी यादव के “जंगल राज” वाले बयान पर भी मांझी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में जो हालात थे, उसे अदालत ने भी जंगल राज माना था। आज अगर कोई घटना घटती है, तो कार्रवाई होती है।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए के सामने विपक्ष कहीं नहीं टिकता। नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में सड़क, बिजली, शिक्षा और कानून-व्यवस्था में सुधार कर जनता का भरोसा जीता है, और यही वजह है कि जनता फिर से एनडीए के साथ है।