Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर के मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के लिए वे पटना स्थित अपने आवास से रवाना हुए थे। सीएम के पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
Highlights:
Bihar Election 2025: 5,677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया। सिर्फ पटना जिले में ही 14 सीटों पर 149 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिले में 5,677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 541 महिला, 49 आदर्श और 14 PwD केंद्र शामिल हैं।
पटना डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, सभी बूथों पर CAPF और जिला बल तैनात हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि- “लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। सभी लोग मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”












