27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

बिहार चुनाव 2025: झारखंड की पार्टियों की बिहार में एंट्री की तैयारी, आजसू और झामुमो चुनाव मैदान में उतरने को तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है, और अब झारखंड की पार्टियों ने भी इस चुनावी समर में उतरने का संकेत दे दिया है। झामुमो पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुका है, और अब आजसू पार्टी ने भी अपनी भागीदारी के संकेत दिए हैं।

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने पार्टी की केंद्रीय समिति बैठक में बताया कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि पार्टी अकेले लड़ेगी या एनडीए के साथ मिलकर।

गौरतलब है कि झारखंड चुनाव में आजसू सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी। इसके बावजूद पार्टी बिहार में किसे टिकट देगी, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

दूसरी ओर, झामुमो बिहार की 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना चुका है। हालांकि ‘इंडिया’ गठबंधन में सहयोग की संभावना अब धुंधली होती दिख रही है। झामुमो प्रवक्ता डॉ. तनुज खत्री ने गठबंधन से बाहर रखे जाने पर नाराज़गी जताई और संकेत दिए कि पार्टी बिहार में अकेले भी चुनाव लड़ सकती है।
 ये भी पढ़े:CGL पेपर लीक केस: SIT को मिली बड़ी कामयाबी, रेलवे इंजीनियर और कोलकाता निवासी अनीश गिरोह में शामिल

https://www.newsinfolive.com/bihar-news-cgl-paper-leakes-case-sit-railway-engineer-and-kolkata-resident-aneesh-joined-the-gang/

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर