पटना: इस साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरखाने मंथन शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए नेताओं की एक अहम बैठक हाल ही में पटना में हुई, जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर शुरुआती चर्चा की गई।
बताया जा रहा है कि यह पहली राउंड की बैठक थी और आने वाले हफ्तों में ऐसी कई और मीटिंग्स प्लान की गई हैं। अभी राज्य स्तर पर एक ड्राफ्ट फॉर्म्युला तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद अंतिम सीट बंटवारा तय होगा।
पिछली बार का फॉर्म्युला क्या था?
2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल थीं:
भाजपा (BJP) – 110 सीटों पर लड़ी, 74 पर जीती
जदयू (JDU) – 115 पर लड़ी, 43 पर जीती
हम (HAM) – 7 पर लड़ी, 4 पर जीती
वीआईपी (VIP) – 11 पर लड़ी, 4 पर जीती (अब महागठबंधन में)
एलजेपी (पासवान) उस समय एनडीए का हिस्सा नहीं थी, लेकिन उसने 134 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और केवल एक सीट जीती। हालांकि, उसके कारण जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा।
इस बार समीकरण क्या हो सकते हैं?
अब एलजेपी (रामविलास गुट) एनडीए में लौट आई है, ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर संतुलन साधना बड़ी चुनौती होगा। खासकर जेडीयू और बीजेपी के बीच पिछली बार की परफॉर्मेंस को देखते हुए नए समीकरण तय किए जा सकते हैं।
क्यों है ये बातचीत अहम?
2020 के नतीजों के बाद जेडीयू की सीटें घटी थीं, बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
एलजेपी की वापसी और वीआईपी के बाहर जाने से गठबंधन में नए समीकरण बन रहे हैं।
राज्य स्तर पर तालमेल और केंद्रीय नेताओं की सहमति, दोनों की दरकार है।
एनडीए अब इस कोशिश में है कि 2025 के चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर स्पष्टता हो ताकि गठबंधन में आपसी खींचतान न हो और ज़मीन पर तैयारियां वक्त रहते शुरू हो जाएं।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, BJP-JDU असहज
https://www.newsinfolive.com/bihar-election-bihar-election-2025-chirag-paswan-expressed-desire-to-contest-elections-bjp-jdu-uncomfortable/