Patna: जैसे-जैसे 2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ रही है। इस बार चर्चा केंद्र में हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार, जिनकी हालिया सक्रियता ने कई राजनीतिक संकेत दे दिए हैं।
नालंदा बना सियासी प्रयोगशाला, बिहार की राजनीति में अगला वारिस तय?
पिछले कुछ महीनों से निशांत कुमार का लगातार नालंदा जिले में दौरे करना, पार्टी नेताओं के साथ मंच साझा करना और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करना यह साफ संकेत देता है कि अब वे सिर्फ “मुख्यमंत्री के बेटे” नहीं रह गए हैं, बल्कि भावी नेता के रूप में खुद को तैयार कर रहे हैं।
सक्रिय राजनीति में एंट्री का समय?
भले ही निशांत ने अब तक सक्रिय राजनीति में आने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन जेडीयू के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से खुलकर यह मांग उठ रही है कि उन्हें अब पार्टी की कमान संभालनी चाहिए।
नालंदा के विधायक श्रवण कुमार का कहना है, “पार्टी टिकट दे तो जनता फैसला करेगी। लेकिन इतना तो तय है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उनका जबरदस्त क्रेज है।”
बयानबाज़ी में बदलाव: चुप्पी भी संदेश है?
पहले जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता साफ तौर पर कहते थे कि निशांत राजनीति से दूर रहेंगे, वहीं अब वही नेता इस सवाल पर चुप हो जाते हैं या फैसला नीतीश कुमार पर छोड़ देते हैं। यह चुप्पी भी अब राजनीतिक संकेत मानी जा रही है।
‘इंजीनियर भी नेता बन सकता है’ – युवा जेडीयू का समर्थन
युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा, “राजनीति में आने के लिए नवमी फेल भी योग्य होता है, तो निशांत जैसे पढ़े-लिखे इंजीनियर क्यों नहीं? उनमें विजन है, अनुभव है, और अब समय है कि पार्टी उन्हें आगे बढ़ाए।”
नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी?
अगर पार्टी और जनता की मांग को देखा जाए, तो जेडीयू में नेतृत्व की अगली पंक्ति के तौर पर निशांत कुमार का नाम तेजी से उभर रहा है। हालांकि, अंतिम फैसला अब भी नीतीश कुमार के हाथ में है – वही नीतीश जिनके निर्णय ने बिहार की राजनीति को बार-बार नई दिशा दी है।
बिहार में नेतृत्व परिवर्तन की आहट महसूस की जा रही है। क्या निशांत कुमार 2025 के चुनाव में हरनौत या नालंदा से अपना पहला चुनाव लड़ेंगे? क्या जेडीयू की कमान अगली पीढ़ी को सौंपी जाएगी? अभी जवाब भविष्य के गर्भ में है, लेकिन राजनीतिक जमीन तैयार है – खिलाड़ी कब उतरते हैं, यह देखना बाकी है।
इसे भी पढ़े-चिराग पासवान के 243 सीटों पर लड़ने के एलान से बिहार की राजनीति में हलचल, BJP-जेडीयू ने साधी चुप्पी https://www.newsinfolive.com/bihar-politics-chirag-paswans-announcement-of-fighting-243-seats-in-bihar-politics-bjp-jdu/