पटना: कर्मचारी चयन आयोग (CGL) परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच के दौरान सामने आया है कि इस पेपर लीक गैंग में गोरखपुर निवासी रेलवे के सीनियर इंजीनियर विनय साह और कोलकाता में रहने वाला अनीश भी शामिल हैं। दोनों की भूमिका सामने आने के बाद SIT ने देश के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक, विनय साह फिलहाल छुट्टी पर है और पिछले कुछ दिनों से संपर्क में नहीं है। उसकी तलाश में एसआईटी ने गोरखपुर, मोतिहारी, रक्सौल, कोलकाता और आसनसोल में दबिश दी है। वहीं, आरोपी अनीश कोलकाता के एक फ्लैट में रह रहा था, लेकिन पिछले 10 दिनों से वह वहां से गायब बताया जा रहा है।
नोटिस जारी, गिरफ्तारी की तैयारी एसआईटी ने विनय साह की पत्नी और संबंधित रेलवे विभाग को नोटिस भेजा है, ताकि उसकी मौजूदगी का पता लगाया जा सके। अनीश के खिलाफ भी आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बीच, जांच एजेंसी CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की गहराई से जांच कर रही है और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रिमांड से मिले अहम सुराग इससे पहले मामले में गिरफ्तार शशि भूषण और मनोज से रिमांड पर पूछताछ के दौरान इन दोनों नए आरोपियों के नाम सामने आए थे। SIT अब इन्हें गिरफ्तार करने के लिए तेजी से अभियान चला रही है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि हाल ही में हुए CGL परीक्षा पेपर लीक मामले ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच एजेंसियां पेपर माफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी हुई हैं।
इसे भी पढ़े:रातू रोड फ्लाईओवर का नाम शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर रखने की मांग https://www.newsinfolive.com/demand-to-name-ranchi-ratu-road-flyover-after-shaheed-raghunath-mahato/