Patna: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने ही बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ये फैसला तेजप्रताप के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
शनिवार को तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर साझा की थी और बताया था कि वे पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, कुछ ही देर बाद पोस्ट डिलीट हो गया। और फिर से शेयर किया गया और फिर डिलीट कर दिया गया। इस बीच उन्होंने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।
लेकिन तेजप्रताप के इस कथित ‘हैकिंग ड्रामे’ से ज्यादा बड़ा ड्रामा हुआ उनके पिता लालू यादव के एक्शन से।
लालू यादव ने एक कड़े बयान में कहा –“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमज़ोर करती है… तेजप्रताप का लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार परिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है… अतः पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”
इस पूरे घटनाक्रम पर तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने कहा कि बड़े भाई अपनी निजी ज़िंदगी के फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष के फैसले का वह पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा
“मुझे ये सब बातें पसंद नहीं हैं… मुझे मीडिया से ही पता चला।”
अब सवाल ये है कि क्या तेजप्रताप यादव का सियासी सफर इस रिलेशनशिप पोस्ट की वजह से डगमगाएगा? क्या RJD में वापसी की कोई राह बाकी है? और तेजप्रताप का अगला कदम क्या होगा?