Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ सोमवार को मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों से किसी बात को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और शोरगुल से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। अभी तक विवाद की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि मनीष कश्यप इससे पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं, खासकर तमिलनाडु वाले वीडियो मामले को लेकर। हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।