पटना: सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार कांग्रेस को लेकर तीखा हमला बोला है। मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पिछलग्गू बनकर रह गई है।
उन्होंने राहुल गांधी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सच में स्वतंत्र सोच रखती है तो राहुल गांधी लालू यादव द्वारा अंबेडकर की फोटो को अपने पैरों के पास रखने के मामले में उनकी खुलकर आलोचना करें। किशोर ने कहा, “कांग्रेस पहले लालू यादव की शुक्रगुजार थी, अब तेजस्वी यादव की आभारी है। राहुल गांधी अगर मुझे गलत साबित करना चाहते हैं तो सिर्फ एक बयान जारी कर दें।”
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़े-Banka Mango Export: बांका के आम अब जाएंगे अमेरिका, किसानों के लिए खुलेगा निर्यात का रास्ताhttps://www.newsinfolive.com/banka-mango-export-banka-mango-will-now-go-to-america-farmers-the-path-of-export-will-open/