सासाराम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित सासाराम पहुंचे, जहां उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प और भावनात्मक क्षण तब आया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह गलती से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम ले लिया। अपनी गलती का अहसास होते ही नीतीश कुमार ने तुरंत मंच पर ही प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
करीब 30 सेकेंड के अंदर नीतीश कुमार ने 10 बार प्रधानमंत्री की ओर हाथ जोड़कर क्षमा याचना की और सभा में मौजूद लोगों से भी आग्रह किया कि वे खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम करें। इस दृश्य ने सभा का माहौल भावुक और सम्मानपूर्ण बना दिया।
सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दी जा रही विकास परियोजनाओं के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है, उनमें दो प्रमुख सड़क योजनाओं का उद्घाटन, तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और चार नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इन योजनाओं की कुल अनुमानित लागत ₹48,500 करोड़ से अधिक बताई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति देंगी।
जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और आने वाले वर्षों में और अधिक निवेश और योजनाओं का वादा किया।
इसे भी पढ़े- Bihar: IPL में धमाल मचाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम मोदी, इंग्लैंड दौरे के लिए दी शुभकामनाएं