Patna: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना उस वक्त हुई जब तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे और रास्ते में चाय पीने के लिए रुके थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 1:30 बजे नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ, जब तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ चाय ब्रेक के दौरान रुके थे। तेजस्वी जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकले, तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उनके काफिले में शामिल स्कॉर्ट की गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक की चपेट में आने से बचे तेजस्वी
घटना के तुरंत बाद ट्रक को आगे एक टोल प्लाजा पर रोका गया और प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया। मौके पर मौजूद तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसा महज 5 फीट की दूरी पर हुआ। अगर ट्रक थोड़ा और करीब आता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। तेजस्वी यादव ने लापरवाही बरतने वाले चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव और अन्य नेता भी तेजस्वी के साथ मौजूद थे। हादसे की खबर फैलते ही आरजेडी समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई।
प्रशासन सतर्क, जांच जारी
हाजीपुर प्रशासन ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था या गाड़ी में तकनीकी खराबी थी। हादसे के बाद से स्थानीय पुलिस हाईवे पर गश्त बढ़ा रही है।
इसे भी पढ़े-दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरे को लेकर नाराज हुए विधायक, रिसेप्शन पर बैठकर किया धरना https://www.newsinfolive.com/jharkhnad-news-angry-over-the-room-at-jharkhand-bhawan-in-delhi-sitting-at-the-mla-reception-and-staged-a-sit-in/