Motihari: मोतिहारी जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े एक और बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। समग्र शिक्षा मोतिहारी कार्यालय में फर्जी पत्र के माध्यम से करोड़ों रुपये की निकासी की कोशिश का मामला सामने आया है। सहायक अभियंता हैदर अली द्वारा 17 मई 2025 को पत्र संख्या 2261 के तहत बीएसईआईडीसी के तकनीकी उप प्रबंधक को 6 करोड़ से अधिक की राशि भुगतान को लेकर पत्र भेजा गया।
आश्चर्य की बात यह है कि इसी पत्रांक का इस्तेमाल एक दिन पहले, 16 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा संकुल स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर प्रधानाध्यापकों को भेजे गए पत्र में भी किया गया था। एक ही पत्र संख्या से दो अलग-अलग विषयों पर पत्र जारी होना संदेह के घेरे में है, जिससे फर्जीवाड़े की पुष्टि होती है।
इस गड़बड़ी का पता चलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
Bihar News