छपरा: भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, सारण में शनिवार को प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण द्वारा ‘यूथ एक्सपो’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसने सैकड़ों युवाओं को प्रेरणा, आत्मचिंतन और सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र के सांस्कृतिक उत्थान के साथ-साथ युवाओं में नैतिक, बौद्धिक और सामाजिक चेतना का विस्तार करना था, जिससे भारत को पुनः “विश्व गुरु” बनाने के अभियान को बल मिल सके।
कार्यक्रम में हेड पीवाईपी बिहार बृजेश कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हर व्यक्ति के भीतर असीम ऊर्जा और संभावनाएं छुपी होती हैं। आवश्यकता है केवल उसे पहचानने और सही दिशा में उपयोग करने की।” उन्होंने सोशल मीडिया और इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग पर बल देते हुए युवाओं से आत्मविकास की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि आधुनिक दौर में युवा वर्ग भौतिकता, प्रतिस्पर्धा और आभासी दुनिया में उलझ कर अपने जीवन मूल्यों से दूर होता जा रहा है, जिसके कारण तनाव, निराशा और दिशाहीनता बढ़ रही है। ऐसे में ‘यूथ एक्सपो’ जैसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें जीवन के वास्तविक उद्देश्यों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
युवाओं को प्रतिदिन ध्यान, गायन, और आध्यात्मिक पुस्तकों के अध्ययन जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी गई, ताकि वे मानसिक रूप से सशक्त बन सकें और समाज में रचनात्मक भूमिका निभा सकें।
इस आयोजन ने युवाओं को न केवल प्रेरित किया, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवन की ओर बढ़ने का नया दृष्टिकोण भी दिया।