Patna: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने बेरोजगारी, महंगाई और परिवारवाद जैसे मुद्दों पर सरकार की नीतियों की आलोचना की।
तेजस्वी ने कहा कि देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो चुकी है, लेकिन सरकारें केवल राशन वितरण तक सीमित हैं। उन्होंने कहा, “न तो शिक्षा की चिंता हो रही है, न स्वास्थ्य की – और रोजगार तो दूर की बात है।”
परिवारवाद पर कटाक्ष: जमाई आयोग के बाद अब “मेहरारू आयोग” भी बना दीजिए
परिवारवाद पर बीजेपी और एनडीए नेताओं की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “बिहार सरकार खुद परिवारवाद में डूबी है। दामाद, जीजा आयोग में सदस्य बन रहे हैं। अब तो ‘मेहरारू आयोग’ भी बना दीजिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार के करीबी अफसर अपनी पत्नियों को पद दिलवा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ लालू परिवार ही नजर आता है।
अशोक चौधरी पर भी साधा निशाना
तेजस्वी ने बिना नाम लिए मंत्री अशोक चौधरी पर तंज कसा और कहा, “टैलेंट देखिए… बिना चुनाव जीते दो बार मंत्री बन गए। बेटी सांसद, दामाद आयोग में और खुद मंत्री – यह टैलेंट नहीं तो और क्या है?”
इसे भी पढ़े-Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून की दस्तक, कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी https://www.newsinfolive.com/jharkhand-weather-jharkhand-knocks-the-monsoon-in-many-districts-rain-meteorological-alert-issues-in-many-districts/