Bokaro: विधायक श्वेता सिंह पर दो पैन कार्ड रखने के आरोप में अब आयकर विभाग जांच करेगा। चुनाव आयोग ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय के जरिए आयकर विभाग को पत्र भेजा है, जिसमें दोनों पैन कार्ड नंबर भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, एक पैन कार्ड में पिता की जगह पति का नाम दर्ज है, जबकि दूसरे में पिता का नाम मौजूद है। नियमों के अनुसार, पैन कार्ड में केवल पिता का नाम अनिवार्य होता है। यह मुद्दा बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा उठाया गया था।
इतना ही नहीं, विधायक पर एक से अधिक वोटर आईडी रखने और चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने के भी गंभीर आरोप हैं, जिसकी अलग से जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण से राज्य की सियासत में नया मोड़ आ सकता है, और श्वेता सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।