बोकारो (झारखंड): झारखंड के बोकारो जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह 8 बजे से एक साथ आठ स्थानों पर छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई चास के राणा प्रताप नगर समेत विभिन्न इलाकों में की जा रही है और इसमें वन भूमि घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी तेतुलिया मौजा की वन भूमि में गड़बड़ी के एक गंभीर मामले से जुड़ी हुई है। जांच में जिन प्रमुख लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें इजहार हुसैन, अख्तर हुसैन और महेश नागिया शामिल हैं। फिलहाल ईडी की टीम महेश नागिया और उसके भाई के आवास पर गहन तलाशी अभियान चला रही है।
इस मामले में वन भूमि के दुरुपयोग, अवैध हस्तांतरण और भू-माफिया की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। ईडी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों की निगाहें इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी पर टिकी हैं।
सूत्र बताते हैं कि ईडी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी हाथ लगे हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि झारखंड में भूमि घोटालों के खिलाफ एजेंसियों की सख्ती अब और तेज हो सकती है।
Bokaro News/ ED/ JHARKHAND/ NEWS