Bokaro News: बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में बीते कुछ दिनों से चल रही मजदूरों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। स्थानीय मजदूर न्यूनतम मजदूरी और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे प्लांट में कामकाज और गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।
मजदूरों के समर्थन में डुमरी के विधायक जयराम महतो देर रात प्लांट पहुंचे। वहां उन्होंने प्लांट प्रबंधन और श्रम आयुक्त रंजीत कुमार की मौजूदगी में मजदूरों के साथ वार्ता की। बातचीत के बाद मजदूरों को 1050 रुपए मासिक वेतन बढ़ाने और नियमित रूप से पे स्लिप देने पर सहमति बनी।
इसके अलावा मजदूरों ने प्लांट में सेफ्टी से जुड़ी समस्याएं भी उठाईं, जिस पर कंपनी ने जल्द समाधान का भरोसा दिया है। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें न तो 2021 के गजट के अनुसार न्यूनतम वेतन मिल रहा है और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं। वहीं, बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को अधिक वेतन देने की भी बात सामने आई।
विधायक जयराम महतो ने बताया कि मजदूरों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और प्लांट प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए वेतन में वृद्धि की है।
जयराम महतो, डुमरी विधायक: “मजदूरों को उनका हक मिलना चाहिए। न्यूनतम वेतन न मिलना अनुचित है, इस पर कार्रवाई हुई है।”