बोकारो: विधायक श्वेता सिंह और भाजपा नेता बिरंची नारायण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनावी शपथ पत्र में गलत जानकारी देने के आरोप में दोनों को नोटिस जारी किया गया है। बोकारो के तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर और अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांढा ने छुट्टी पर जाने से पहले यह नोटिस जारी किया था।
नोटिस में दोनों नेताओं को 3 जून को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
दरअसल, भाजपा नेता बिरंची नारायण ने सीईओ को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि विधायक श्वेता सिंह ने नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में कई अहम जानकारियां छुपाईं। शिकायत में कहा गया कि उनके पास दो पैन कार्ड और चार वोटर आईडी हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।
इसके अलावा यह भी आरोप है कि श्वेता सिंह को 2013 में बोकारो स्टील सिटी के एचएससीएल पुल का एक क्वार्टर आवंटित किया गया था, जिसका किराया अब तक बकाया है। जबकि अपने शपथ पत्र में उन्होंने सरकार के प्रति किसी भी प्रकार के बकाये से इनकार किया था।
चुनाव आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए थे। अब दोनों नेताओं को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है, जिससे आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।