राउरकेला/चाईबासा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सुरक्षाबलों की मुस्तैदी का नतीजा सामने आया है। झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2.5 टन विस्फोटक बरामद किया गया है। ये वही विस्फोटक हैं जिन्हें 27 मई को नक्सलियों ने ओडिशा के केबलांग थाना क्षेत्र से लूटा था।
27 मई को हुआ था विस्फोटकों का लूटकांड
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने ओडिशा के रेलाहातु यांको इलाके से लगभग 200 पैकेट यानी करीब 5 टन विस्फोटक से भरा ट्रक लूट लिया था। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में थीं। नक्सलियों का मकसद इन विस्फोटकों को झारखंड के सारंडा जंगल तक पहुंचाना था, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से उनका यह प्रयास नाकाम हो गया।
कोइडा जंगल से बरामदगी, ऑपरेशन में झारखंड-जगुआर, सीआरपीएफ और SOG की भूमिका
ताजा जानकारी के अनुसार, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कोइडा जंगल क्षेत्र में चलाए गए एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता मिली है। करीब 2.5 टन विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ऑपरेशन में झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने हिस्सा लिया।
घने जंगलों में चला घंटों सर्च ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया इनपुट मिलने के बाद अभियान को अंजाम दिया गया। सुरक्षाबलों ने मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग्स की मदद से जंगल और पहाड़ी इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। विस्फोटक सामग्री को जमीन के अंदर गुप्त रूप से छिपाकर रखा गया था, जिसे बड़ी सावधानी से बरामद किया गया।
सारंडा तक नहीं पहुंच सके नक्सली, हथियारों की भारी किल्लत में फंसे
बताया जा रहा है कि नक्सली इन विस्फोटकों को सारंडा के गहरे जंगलों में पहुंचाना चाहते थे, जहां वे पहले से ही सुरक्षाबलों के भारी दबाव में सीमित क्षेत्र में सिमटे हुए हैं। हथियारों और विस्फोटकों की भारी कमी के चलते उन्होंने लूट का सहारा लिया, लेकिन संयुक्त सुरक्षा अभियान ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
सर्च ऑपरेशन अब भी जारी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
राउरकेला के एसपी ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियान अब भी जारी है। अन्य संभावित ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और एकजुट कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नक्सली अब अपने मंसूबों में लगातार विफल हो रहे हैं।
ये भी पढ़े- Weather Update: झारखंड में मानसून का इंतजार जारी, अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार https://www.newsinfolive.com/weather-update-waiting-for-monsoon-continues-in-jharkhand/