Chakradharpur News: चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया-सिनी रेल खंड पर ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण रेलवे ने 20 मई से 28 जून के बीच 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द, 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट और 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है।
रद्द ट्रेनों में शामिल हैं
संबलेश्वरी (18005/06), जनशताब्दी (12021/22), टाटा-इतवारी, टाटा-गुवा मेमू, बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/14) आदि।
रूट डायवर्ट ट्रेनों में: उत्कल एक्सप्रेस (18477/78), साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/88)।
शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनों में: इस्पात एक्सप्रेस (12871/22862)।
ब्लॉक तिथियां: हर बुधवार व शनिवार (21 मई–28 जून)।