27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदले: अब केवल आधार वेरिफाइड यूजर ही कर सकेंगे बुकिंग

IRCTC Update: रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 10 जून 2025 को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर सिर्फ आधार सत्यापित यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे।

इसका उद्देश्य तत्काल योजना का वास्तविक लाभ जरूरतमंद और आम यात्रियों तक पहुँचाना है। रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर सभी ज़ोन में भेज दिया गया है।

15 जुलाई से Tatkal बुकिंग के लिए OTP आधारित आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

रेलवे ने अगला बड़ा बदलाव 15 जुलाई 2025 से लागू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत तत्काल टिकट बुक करते समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया हर यात्री की पहचान सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी।

एजेंट्स को तत्काल टिकट बुकिंग से पहले 30 मिनट का वेटिंग पीरियड

रेलवे ने टिकट एजेंटों पर भी लगाम कसते हुए नया नियम लागू किया है।

AC क्लास के टिकट: एजेंट सुबह 10:30 बजे के बाद ही बुकिंग कर सकेंगे।

Non-AC क्लास के टिकट: एजेंट सुबह 11:30 बजे के बाद ही बुकिंग कर पाएंगे।

इसका उद्देश्य एजेंटों के जरिए होने वाली मनमानी और बुकिंग में होने वाली धांधली पर रोक लगाना है।

3.5 करोड़ फर्जी IRCTC आईडी ब्लॉक, अब सिस्टम पर कम दबाव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही यह संकेत दे चुके थे कि रेलवे जल्द ई-आधार प्रमाणीकरण के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग को सुरक्षित बनाएगा। रेलवे द्वारा जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूज़र आईडी ब्लॉक की गई हैं। इससे न सिर्फ सिस्टम की भीड़भाड़ कम हुई, बल्कि टिकट बुकिंग में पारदर्शिता भी आई है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर