29.7 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Chatra News: चतरा में ब्राउन शुगर फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों की जब्ती

चतरा जिले में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया SDPO शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में बनी टीम ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में छापेमारी कर एक ब्राउन शुगर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

करीब 12 घंटे चली इस कार्रवाई में पुलिस ने 3.8 किलो ब्राउन शुगर, 2.7 किलो अफीम, माप-तौल मशीन, केमिकल और पैकिंग सामग्री के साथ-साथ ₹23 लाख 60 हजार से ज्यादा नकद बरामद किए।

फैक्ट्री घर में ही चल रही थी, और इस पूरे रैकेट की मास्टरमाइंड महिला मधु कुमारी को गिरफ्तार किया गया है।

चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने इसे जिले में ड्रग्स के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता बताया और कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर