चतराा: गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव में निर्माणाधीन पुल से मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। चतरा एसपी सुमित अग्रवाल की रणनीति और तत्परता से गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने महज 48 घंटे में इस सनसनीखेज कांड का खुलासा करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹9.05 लाख नकद, एक देशी कट्टा, दो कारतूस, लूटे गए मोबाइल, बाइकें, डायरी व सीसीटीवी डीवीआर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।31 मई की रात अज्ञात अपराधियों ने द्वारी गांव स्थित बलबल नदी पर बन रहे पुल के कार्यस्थल पर धावा बोला। मजदूरों के साथ मारपीट कर मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता का अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग की गई। आरोपी लूट के दौरान एक बाइक, मोबाइल और सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए थे।
एसपी अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिमरिया के एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल (IPS) के नेतृत्व में SIT का गठन किया। टीम ने तकनीकी सर्विलांस और जमीनी कार्रवाई के जरिए रामेश्वर कमार उर्फ रमाकांत, दीपक यादव, राजन यादव उर्फ टार्जन और सुभान अंसारी को गिरफ्तार किया। इनमें से दो अपराधियों पर पहले से ही हत्या, अपहरण, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
रविवार शाम समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अग्रवाल ने कहा कि चतरा पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने व्यवसायियों व ठेकेदारों से अपील की कि किसी भी प्रकार की धमकी, रंगदारी या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Chatra News