रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही रिजल्ट SMS के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है।
इस साल 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इससे पहले JAC ने मैट्रिक का रिजल्ट 27 मई और साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया था। साइंस में 79.26% और कॉमर्स में 91.2% छात्र सफल रहे थे।
पिछले वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 93.16% छात्र पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। टॉपर जीनत परवीन ने 472 अंक हासिल किए थे।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं
2. ‘Intermediate Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
3. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
4. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट लें