नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया में सक्रिय हो गया है। सिंगापुर और हांगकांग के साथ अब भारत में भी मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। नया वेरिएंट JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 वंश से जुड़ा है और तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
भारत में क्या स्थिति है?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 257 एक्टिव केस हैं, लेकिन महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। मुंबई के केईएम अस्पताल में हाल ही में दो मौतें भी दर्ज की गई हैं।
क्या JN.1 ज्यादा खतरनाक है?
फिलहाल कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि यह वेरिएंट ज्यादा घातक है, लेकिन इम्यूनिटी कमजोर लोगों, बुजुर्गों और नवजातों के लिए यह चिंता का कारण बन सकता है।
दुनिया में कहां-कहां बढ़े केस?
सिंगापुर में 19 दिनों में 3000 केस सामने आए हैं, जबकि हांगकांग में वायरस से 30 मौतें हो चुकी हैं।
क्या वैक्सीन काम करेगी?
नए वेरिएंट पर पुरानी वैक्सीन का असर कम है, लेकिन XBB.1.5 बूस्टर डोज को असरदार माना जा रहा है। WHO के अनुसार, यह गंभीरता को 19% से 49% तक कम कर सकता है।
बचाव ही सबसे बड़ा उपाय:
मास्क पहनें
भीड़ से बचें
हाथ साफ रखें
लक्षण दिखें तो डॉक्टर से मिलें
सावधानी बरतें, लापरवाही न करें