Ranchi: बाबा बैद्यनाथ धाम में आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने कमर कस ली है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची स्थित श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने मेला की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य मेला को बेहतर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना रहा, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।