बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी और उभरती एक्ट्रेस सुहाना खान ने आज अपना 25वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। जहां फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया।
सबसे पहले बात करें काजोल की, तो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुहाना की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई सुहाना। मुझे यकीन है कि ये साल तुम्हारे लिए बहुत बड़ा और खास होने वाला है।”
अनन्या-शनाया-नव्या ने दोस्ती निभाई, शेयर की यादें
सुहाना की बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा भी पीछे नहीं रहीं। अनन्या ने अपनी और सुहाना की एक पुरानी थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें शाहरुख के छोटे बेटे अबराम और शनाया भी नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुनिया में कोई और सुहाना जैसा नहीं है, हैप्पी बर्थडे सुजी पाई!”
वहीं नव्या नवेली नंदा ने सुहाना के साथ एक क्लासी फोटो शेयर करते हुए उन्हें ‘सबसे खास’ बताया। शनाया कपूर ने भी अपनी बचपन की दोस्त को इंस्टा स्टोरी पर ‘सिस्टर’ कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जल्द बड़े पर्दे पर दिखेंगी सुहाना
वर्कफ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुहाना खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आ सकती हैं, जिसमें उनके पिता शाहरुख खान भी महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2000 की हिट फिल्म ‘बिच्छू’ और फ्रेंच क्लासिक ‘लियोन द प्रोफेशनल’ से प्रेरित होगी।