27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

ED Raid: बड़कागांव में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी: पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और बालू माफिया के ठिकाने निशाने पर

ED Raid : हजारीबाग जिले के बड़कागांव क्षेत्र में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई ने राजनीतिक और कारोबारी गलियारों में हलचल मचा दी। ईडी ने अवैध बालू व कोयले के खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की। जांच के घेरे में पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, दो प्रमुख बालू कारोबारी और उनके कार्यालय शामिल हैं।

अंबा प्रसाद वर्तमान में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल की प्रभारी हैं। उनका परिवार झारखंड की राजनीति में दशकों से सक्रिय रहा है। उनके पिता योगेंद्र साहू राज्य के पूर्व कृषि मंत्री और माता निर्मला देवी बड़कागांव की पूर्व विधायक रही हैं। अब परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से अर्जित संपत्ति के आरोपों की जांच हो रही है।

ED Raid: कई दस्तावेज, लेन-देन से जुड़ी फाइलें और डिजिटल डाटा जब्त

ईडी की टीमें सुबह शिवाडीह गांव में बालू कारोबारियों मनोज दांगी, पंचम कुमार और मंटू सोनी के आवासों पर पहुंचीं, वहीं अंबा प्रसाद के बरवाडीह स्थित ‘समाधान भवन’ को भी जांच के दायरे में लिया गया। कार्रवाई के दौरान दस्तावेज, लेन-देन से जुड़ी फाइलें और डिजिटल डाटा जब्त किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी अवैध खनन के जरिए कमाई गई मोटी रकम को वैध बनाने की कोशिशों के प्रमाण मिलने के बाद की गई। इस ऑपरेशन ने स्थानीय राजनीति के साथ-साथ रेत खनन कारोबार में भी खलबली मचा दी है। ईडी की यह कार्रवाई झारखंड में खनिज माफिया और राजनीतिक गठजोड़ की गहराई से जांच की दिशा में अहम मानी जा रही है। जांच फिलहाल जारी है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर