मधुबनी: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत की गई घोषणाओं पर अमल की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिंग रोड समेत अन्य विकास योजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर स्तर पर अधिकारी जवाबदेही और सक्रियता दिखाएं ताकि विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों।
विद्युत व्यवस्था पर सख्त निर्देश
बैठक के दौरान विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को शीघ्र बदला जाए।
साथ ही कृषि फीडर से जुड़ने के इच्छुक किसानों को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि बंद पड़े नलकूपों की मरम्मत ‘विद्युत दोस्त योजना’ के तहत अविलंब कराई जाए।
सड़क अतिक्रमण पर सख्ती
जिलाधिकारी ने सड़क किनारे अतिक्रमण के मामलों पर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए। यदि जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
निर्माण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा
बैठक में भवन निर्माण विभाग समेत सभी तकनीकी विभागों को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसमें सरकारी भवन, पुल-पुलिया, कब्रिस्तान की चारदीवारी, मंदिर घेराबंदी, पंचायत सरकार भवन, ई-किसान भवन, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना और महादलित विकास योजना जैसे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
ये भी पढ़े-बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब होगी लिखित परीक्षा से नियुक्ति