Godda Crime News: गोड्डा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनवारा थाना क्षेत्र से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, गोड्डा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें तस्करों के एक टोटो से गांजा बेचने के लिए हनवारा-रामकोल रोड पर आने की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तस्करों को धर दबोचा और 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया।
Highlights:
Jharkhand Weather Alert: फिर आफत बनकर गरजेगी बादल, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
Godda Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ में आए तस्कर
गोड्डा पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा, चंद्र शेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया। इस दल में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक बलजीत सिंह, रामप्रवेश यादव और थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे। यह टीम हनवारा-रामकोल रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, जब एक लाल रंग की बिना नंबर वाली टोटो को देखा, जिस पर “मयूरी” लिखा था।
Godda Crime News: 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद
जब टोटो चालक ने पुलिस की चेकिंग टीम को देखा, तो उसने वाहन को घुमा कर भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। टोटो की तलाशी में एक प्लास्टिक बोरे में गांजा पाया गया, जो “सोना लाला मुरी” लिखा हुआ था। बोरे से कुल 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही, टोटो में सवार तीन तस्करों से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
Hazaribagh Crime News:कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के 9 सदस्य धराए, पुलिस ने पैदल ही करा दिया…
अवैध कारोबार करने वालों को नहीं बक्शेगी पुलिस-गोड्डा पुलिस
गोड्डा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांजा, तीन मोबाइल फोन और बिना नंबर वाले टोटो को जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार, बालमिकी कुमार और विपीन कुमार के रूप में हुई। ये तीनों भागलपुर (बिहार) के बोडवा, थाना खगड़ा के निवासी हैं।
इस अभियान से गोड्डा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी चोट की है और क्षेत्र में अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण लगाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है।