गुमला: बिशुनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात अपराधियों ने आगजनी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। पहली घटना बनारी गांव की है, जहां नेतरहाट निवासी रिंकू पंडित के सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। दूसरी घटना लापु गांव में हुई, जहां लक्ष्मी नारायण साहू के घर के बाहर खड़ी एक्सयूवी वाहन को पूरी तरह जला दिया गया। कार जलकर पूरी तरह राख हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुर एसडीओपी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि यह इलाका भाकपा माओवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है, इसलिए स्थानीय लोग घटना में नक्सली या बाकी असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस फिलहाल हर संभावित एंगल से जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे की मंशा और दोषियों की पहचान को लेकर सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से पड़ताल में जुटी हैं।