27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Hazaribagh: बड़कागांव में हाथियों का आतंक, 60 घर ध्वस्त, 225 किसानों की फसल बर्बाद…

Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों के लिए विकराल संकट बन गया है। बीते सात दिनों से 35 से अधिक हाथियों का एक झुंड गांवों में लगातार उत्पात मचा रहा है, जिससे अब तक 60 से अधिक घर ध्वस्त हो चुके हैं और करीब 225 किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अनुमान है कि अब तक लगभग 25 लाख रुपये की क्षति हो चुकी है।

गंगा दोहरा, हरली, रावतपुर और भलुआही जैसे गांव हाथियों के हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। हरली गांव के 35 किसानों की पूरी फसल हाथियों ने रौंद दी है। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में दो नवजात हाथी भी हैं, जो लंबी दूरी तय नहीं कर सकते। इस वजह से पूरा झुंड गांव के आसपास ही डेरा डाले हुए है, जिससे दहशत और बढ़ गई है।

Hazaribagh: किसान रात में जागकर कर रहे पहरेदारी

वन विभाग के अनुसार, हाथियों के झारखंड से पश्चिम बंगाल लौटने के प्राकृतिक मार्ग में अवैध ट्रेंच बना दिए गए हैं, जिससे उनका रास्ता अवरुद्ध हो गया है। साथ ही, जंगलों में पानी और भोजन की कमी के कारण वे मानव बस्तियों की ओर बढ़ने को मजबूर हो रहे हैं।

हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि लोग रातें जागकर, ढोल, मिर्ची और धुएं के सहारे अपने खेत-खलिहान की रक्षा कर रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथियों से छेड़छाड़ न करें और सतर्कता बनाए रखें।

स्थायी समाधान के लिए विभाग ने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण समुदाय के बीच समन्वित प्रयास की आवश्यकता बताई है, ताकि इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव कम हो सके।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर