Hazaribag: झारखंड – हजारीबाग जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक बड़ी कार्रवाई में करीब 3000 किलो नकली पनीर बरामद किया गया है। यह पनीर पटना के बख्तियारपुर और मनेर से लोड होकर रांची जा रही दो बसों में पाया गया। कार्रवाई की अगुवाई खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश दुगी ने की, जो मुख्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनंत कुमार के निर्देश पर देर रात की गई छापेमारी का हिस्सा थी।
बस ड्राइवरों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह पनीर रांची में अनलोड किया जाना था। नकली पनीर की पुष्टि के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को सूचना दी और अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ कामती के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पकड़ा गया सारा पनीर नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हालांकि, इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन दोनों बस मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चंद्र प्रकाश दुगी ने बताया कि आने वाले दिनों में हजारीबाग के होटलों और दुकानों में भी जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि नकली पनीर के उपयोग को रोका जा सके।
अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहार से नकली पनीर लाकर हजारीबाग, रांची और रामगढ़ के बाजारों में खपाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।
इस पूरे अभियान से आम जनता में संतोष और सुरक्षा की भावना देखी जा रही है। लोग प्रशासन की तत्परता की सराहना कर रहे हैं, जिससे एक गंभीर खाद्य संकट को समय रहते टाल दिया गया।