हजारीबाग: हजारीबाग जिले में बीते 36 घंटे के भीतर आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। रविवार से लेकर सोमवार रात तक हुई तीन बड़ी वारदातों ने न सिर्फ आम लोगों को सहमा दिया है, बल्कि जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बड़कागांव में सात गाड़ियों को जलाया, सड़क निर्माण ठप
सबसे सनसनीखेज घटना सोमवार रात की है। बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट इलाके में MS पूजा इंटरप्राइजेज द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 35 हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और जेसीबी, हाईवा, टैंकर, ग्रेडर व पिकअप वैन समेत कुल 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कर्मचारियों के साथ हल्की मारपीट के बाद अपराधी फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला लेवी की मांग को लेकर किया गया है, हालांकि किसी उग्रवादी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
रविवार को ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग
इससे पहले रविवार को शहर के एक जेवरात दुकान पर सात राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन व्यापारी वर्ग में इस घटना को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है।
ओकनी में सोमवार सुबह डकैती
सोमवार सुबह ओकनी इलाके के एक घर में डकैती की घटना ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी। घरवालों के मुताबिक, हथियारबंद अपराधी घर में घुसे और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
डर के साये में लोग, ठप पड़े निर्माण कार्य
लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग, खासकर मजदूर और निर्माण कार्यों से जुड़े अधिकारी डरे हुए हैं। जोराकाट की सड़क परियोजना का काम पूरी तरह से रुक गया है।
प्रशासन का दावा, जल्द पकड़ में होंगे अपराधी
पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का आश्वासन भी दिया गया है।
इसे भी पढ़े- नीट पेपर लीक केस, रांची और पटना में ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज़