Jharkhand Weather: राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में शनिवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा ने कई इलाकों में कहर बरपाया। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और साइनबोर्ड गिर गए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान ने क्या कहा
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, 18 मई को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा को छोड़कर पूरे झारखंड में तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना है। अगले दो दिनों यानी 19 और 20 मई को उत्तर-पश्चिमी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है।
प्रशासन की लोगों से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और पेड़ों तथा बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें।
Ranchi Weather Update, Jharkhand Weather Alert May 2025