Ranchi News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने झारखंड में शराब घोटाले के मामले में IAS अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट के साथ मिलकर झारखंड में नई शराब नीति तैयार कर राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एफआईआर (36/2024) के आधार पर ACB रांची ने प्रारंभिक जांच शुरू की थी। पूछताछ के बाद सरकार से अनुमति लेकर नियमित एफआईआर दर्ज की गई। मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ EOW ने राज्य सरकार से अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील एस. नागामुथू से कानूनी सलाह ली गई।
सोमवार सुबह ACB ने विनय चौबे को उनके आवास से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गजेंद्र सिंह को भी तलब किया गया। दोनों से छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट से संबंधों को लेकर पूछताछ की गई