नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराने का दावा एक बार फिर सामने आया है, जिसके बाद देश की सियासत में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी को लेकर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले 11 दिनों में ट्रंप आठ बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया है — और वह भी ‘व्यापार’ के माध्यम से।
जयराम रमेश ने पूछा, “क्या यह स्वीकार कर लिया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा पक्ष मध्यस्थता कर रहा है? यदि नहीं, तो प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान क्यों नहीं दे रहे?”
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा वार्ता के लिए ‘न्यूट्रल साइट’ की बात सामने आने के बावजूद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी।
“गरजती हुई खामोशी” पर तंज
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप का ‘डोनाल्ड भाई’ बताते हुए तंज किया कि इतने बार किए गए दावों के बावजूद केंद्र सरकार अब तक खामोश क्यों है। उन्होंने पूछा — “आख़िर यह गरजती हुई खामोशी क्यों है?”
पारदर्शिता की मांग
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह स्पष्ट करे कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की तीसरे पक्ष की मध्यस्थता हुई है। यदि ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों को सार्वजनिक रूप से खारिज क्यों नहीं किया जा रहा?
इस मामले पर सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार की जवाबदेही तय करने के मूड में नज़र आ रहा है।