Jamshedpur: शहर में लूट, डकैती और छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ रितिक उर्फ बोनी बताया जा रहा है, जो गोलमुरी का निवासी है।
इस गैंग के अन्य सदस्य हैं:
हरपाल सिंह उर्फ गबरू
मनप्रीत सिंह
राहुल रजक
परमजीत सिंह उर्फ प्रेम
गुरजीत सिंह उर्फ विशाल उर्फ तक्को
और माइकल मोर्बिन उर्फ पीयूष सिंह जो धनबाद के पाथरडीह का रहने वाला है।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और वाहन
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:
एक पिस्तौल, दो मैग्जीन और आठ जिंदा कारतूस
लोहे का चापड़, खंती और गुप्ती
दो डिफेंस स्प्रे
तीन मोबाइल फोन
एक बाइक, एक स्कूटी और एक कार
घटना को अंजाम देने से पहले पकड़ा गया गिरोह
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि यह गिरोह केवल जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि धनबाद, रांची और अन्य राज्यों के शहरों में भी वारदातों को अंजाम देता रहा है। गुरुवार देर रात यह गिरोह नीलडीह इलाके में झाड़ियों के पास किसी बड़ी घटना की तैयारी में था। लेकिन समय रहते पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।
सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय इस गैंग का पकड़ा जाना शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम है।
इसे भी पढ़ेः https://www.newsinfolive.com/ranchi-news-youth-identified-on-sirmatoli-flyover-identified-police-seized-bike-accused-absconding/सिरमटोली फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाला युवक चिन्हित, पुलिस ने बाइक जब्त की – आरोपी फरार
जमशेदपुर अपराध, लूट गिरोह गिरफ्तार, डकैती गिरोह, अंतरराज्यीय गैंग, झारखंड पुलिस, Jamshedpur Robbery Gang, Inter-State Robbery, Jamshedpur Crime News, हथियार बरामद, SP कुमार शिवाशीष, झारखंड न्यूज