Jamshedpur: जमशेदपुर के डिमना थाना क्षेत्र स्थित मिर्जाडीह गांव में गुरुवार रात एक अलकतरा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। एसटीपी लिमिटेड नामक इस फैक्ट्री में एक टंकी फटने के बाद भीषण आग लग गई और जहरीली गैस के रिसाव के साथ घना काला धुआं एक किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गया।
धमाके की तेज आवाज से कांपे लोग
रात के करीब एक विस्फोट की तेज आवाज ने मिर्जाडीह समेत आसपास के गांवों को हिला कर रख दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां तक कांपने लगीं। धमाके के बाद फैक्ट्री से तेजी से उठते काले धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
जहरीले धुएं से घुटन, कई परिवार गांव छोड़कर भागे
धुएं में मौजूद रसायनों के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खुजली, और घबराहट जैसी समस्याएं होने लगीं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई परिवार रातों-रात अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबरें सामने आईं।
यातायात प्रभावित, अफरा-तफरी का माहौल
धुआं इतना घना था कि डिमना चौक से पटमदा-बोड़ाम मार्ग तक फैल गया, जिससे मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हुआ और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर, दो घंटे बाद आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक फैक्ट्री और आसपास का इलाका गंभीर रूप से प्रभावित हो चुका था।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई और जांच की मांग की है। फिलहाल क्षेत्र में भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़े- जिस फ्लाईओवर पर हुआ था विरोध, अब उसी पर चला सीएम हेमंत सोरेन का मास्टरस्ट्रोक https://www.newsinfolive.com/siramtoli-flyover-the-flyover-on-which-the-protest-was-now-massestroke-of-cm-hemant-soren/