Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिम से जदयू विधायक सरयू राय ने शनिवार को दामोदर बचाओ अभियान के तहत चंद्रपुर स्थित डीवीसी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट द्वारा दामोदर नदी में पर्यावरण मानकों की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने के गंभीर आरोप लगाए।
निरीक्षण के बाद बोकारो सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए सरयू राय ने कहा कि कंपनियां भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रही हैं। उनका मुख्य उद्देश्य केवल उत्पादन बढ़ाना रह गया है, जबकि पर्यावरण संरक्षण की अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी चंद्रपुर प्लांट द्वारा ऐश पाउंड (राख जलाशय) से निकलने वाले अपशिष्ट जल को रोकने के नाम पर दामोदर नदी में एक स्थायी संरचना खड़ी कर दी गई है, जो सीधे तौर पर केंद्रीय गाइडलाइंस का उल्लंघन है।”कंपनियां केवल उत्पादन बढ़ाने में लगी हैं, लेकिन पर्यावरण को पूरी तरह से दूषित कर रही हैं। दामोदर नदी में बनाया गया स्थायी स्ट्रक्चर नियमों के खिलाफ है।”
सरयू राय ने सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और संकेत दिए कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वह जन आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।
Damodar river pollution, JDU news, Environmental violation, DVC news