हजारीबाग: झारखंड जिले के सिकरी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरा पुल के समीप सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक युवक को सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड लोक कल्याण मंच (JKKM) के नेता बालेश्वर कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार और ओपी एसआई संजीव कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्परता से केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, फायरिंग के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों की पहचान और घटना की पृष्ठभूमि को लेकर जांच तेज़ कर दी गई है। केरेडारी व आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ेः 36 घंटे में थर्राया हजारीबाग आगजनी, डकैती और फायरिंग की तीन बड़ी वारदातें, दहशत में आम लोग https://www.newsinfolive.com/hazaribagh-news-three-hazaribagh-arson-robbery-and-three-major-incidents-of-firing-in-36-hours/